राशन संबंधी जानकारी लेने के लिए डिपो होल्डर या विभाग तक आने की ज़रूरत नहीं


राशनकार्ड धारकों को अपने राशन संबंधी जानकारी लेने के लिए डिपो होल्डर या विभाग तक आने की ज़रूरत नहीं है। उपभोक्ता अब अपने स्मार्टफोन पर यह जानकारी हासिल कर सकते हैं। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने ईपीडीएस राजस्थान एप लांॅच की है। इस एप को उपभोक्ता प्ले स्टोर पर जाकर ईपीडीएस राजस्थान टाइप करके इंस्टाॅल कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें वहां 8 मेनू दिखेंगे जिन पर क्लिक करने के बाद राशन वितरण आदि की जानकारियां जुटाई जा सकेंगी। ऐसे में उपभोक्ताओं को डीलर के पास पड़े राशन, कार्ड से लिए गए राशन आदि की जानकारियां घर बैठे मिलेंगी। इसके साथ ही उसे यह भी मालूम रहेगा की उसके राशन कार्ड से कितना राशन किस- किस समय उठाया गया है। सभी उपभोक्ता इस एप को डाउनलोड करके सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की वेबसाइट से मिले आंकड़ों के अनुसार पूरे जिले में 518597 राशन कार्ड धारक हैं जिनमें से ग्रामीण क्षेत्र में 4 लाख 6 हजार 76 और शहरी क्षेत्र में 1 लाख 12 हजार 521 धारक हैं। इन्हीं में अन्नपूर्णा योजना के 288, अंत्योदय के 14 हजार 623, बीपीएल 55 हजार 976, स्टेट बीपीएल 10 हजार 154, अन्य 4 लाख 37 हजार 556 हैं।
ऐसे करें एप डाउनलोड सबसे पहले स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करेंगे। इसके बाद सर्च आप्शन में ईपीडीएस राजस्थान टाइप करना होगा। उसके बाद एप्लीकेशन इंस्टॉल करनी होगी। एप इंस्टाल होने के बाद उसमें विभिन्न मेनू जैसे राशन कार्ड डिटेल्स, फैमिली डिटेल्स, राशन कार्ड स्टेटस, पीओएस, एफपीएस डिटेल्स दिखाई देंगे। इनमें डिटेल्स भरकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
ये होंगे फायदे: इससे आसपास की उचित मूल्य की दुकान पर कितना राशन आया और कब आया। इसकी जानकारी मिलेगी। राशन डीलर और उपभोक्ता के बीच पारदर्शिता बढ़ेगी। आपके कार्ड का दुरुपयोग किया जा रहा है तो एप के माध्यम से पता लगाया जा सकता है। क्षेत्र में आवंटित हुई राशन की दुकानों की जानकारी मिल सकती है। अपने परिवार सदस्यों के नाम आदि की जानकारी भी उसे एक क्लिक पर मिलेगी। अगर किसी परिवार सदस्य का नाम या आधार गलत लिखा हुआ है तो उसे बाद में चेंज करवाया जा सकेगा।
  -अरविन्द जाखड़, जिला रसद अधिकारी, हनुमानगढ़।