कोरोना मरीजों की देखभाल कर रहे डॉक्टरों के लिए योगी सरकार ने किया लग्जरी होटलों का इंतजाम

राजधानी लखनऊ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की देखभाल करने वाले डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टॉफ के लिए प्रशासन ने लग्जरी होटलों की व्यवस्था की है। लखनऊ प्रशासन ने इसके लिए होटल हयात, मैरियट, पिकेडली ओर लेमन ट्री का चयन किया है।


होटल हयात व मैरियट में राम मनोहर लोहिया अस्पताल और पिकेडली व लेमन ट्री में संजय गांधी मेडिकल साइंसेज का स्टाफ रहेगा।

बता दें कि दोनों ही संस्थानों ने सरकार से स्टॉफ के लिए क्वारंटीन सेंटर की मांग की थी। जिस पर प्रशासन ने इंतजाम किया है।