हड्डाराेड़ी हटाने को लेकर ग्रामीणोंं ने दिया धरना

उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पीलीबंगा गांव में हड्डारोड़ी को बाहर करने काे लेकर ग्रामीणों ने मेन बस स्टैंड पर हड्डारोड़ी के नजदीक धरना देकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि पीलीबंगा गांव में मृत पशुओं को डालने के लिए बनी हड्डा रोड़ी के नजदीक वाटरवर्क्स, मेन बस स्टैंड, आंगनबाड़ी केंद्र स्कूल, मंदिर होने की वजह से ग्रामीणों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मृत पशुओं की हड्डियों को कुत्ते नजदीक बनी पानी की डिग्गियों में गिरा देते हैं। आने-जाने वाले छोटे बच्चों को भी कुत्ते काट लेते हैं। हड्डारोड़ी के आसपास आबादी इलाका होने के कारण ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है। ग्रामीणाें ने इस संबंध में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। उन्हाेंने कहा कि जब तक प्रशासन हड्डारोड़ी गांव से बाहर बनाने के लिए कोई आश्वासन नहीं देता, तब तक धरना जारी रहेगा। धरना स्थल पर पालाराम, कपिल, जगमीत, सुमेंद, भूपेंद्र, राजू रामगढ़िया, अनिल, सुनील, सुभाष मौजूद थे।