अलीगढ़ के दुबे पड़ाव निवासी एक व्यक्ति की तबीयत खराब होने पर सोमवार को जब एक घंटे तक एंबुलेंस लेने नहीं आई तो परेशान परिजन उसको ई रिक्शा से मेडिकल कॉलेज ले गए। दुबे पड़ाव धोबी वाली गली निवासी अंजीत की सुबह नौ बजे के लगभग तबीयत खराब हो गई।
परिजन अंजीत को गली के बाहर ले आए। सरकारी एम्बुलेंस के लिए करीब साढ़े 10 बजे फोन किया, लेकिन कोई नहीं पहुंचा। ऐसे में थक हारकर अंजीत को ई रिक्शा में लेकर जेएन मेडिकल कॉलेज में ले गए।