रेलवे ने होली के लिए तैयार किया एक्शन प्लान

होली के लिए रेलवे ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। ज्यादा से ज्यादा संख्या में ट्रेनों को चलाने के साथ ही सुरक्षा तैयारी भी की गई है। यात्रियों को सुरक्षा के साथ उन्हें अपनी मंजिल तक पहुंचाने के लिए कई रूट पर स्पेशल ट्रेनें रेलवे चलाएगा। उत्तर रेलवे ने होली के लिए 30 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। जो कुल 402 फेरे लगाएंगी। इसके अलावा 24 नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगायें जाएंगे। स्टेशनों पर अतिरिक्त काउंटर, स्पेशल ट्रेनों की लगातार घोषणा, भीड़ नियंत्रण, पुलिस बल की तैनाती, डॉग स्क्वायड के साथ ही लगातार मॉनीटरिंग के लिए रेल अधिकारियों की तैनाती करने का खाका तैयार किया गया है।


उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रख इस साल बेहतर प्रबंध किया गया है। पूर्वांचल की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी संख्या में ट्रेनें चलाई जाएंगी। त्योहार के मौके पर 8-9 लाख अतिरिक्त यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों को टिकट लेने में कोई परेशानी न हो इसके लिए टिकट बुकिंग केंद्रों पर दलालों को पकड़ने के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं। ट्रेन में चेकिंग स्टाफ यात्रियों से टिकट के साथ आईडी प्रूफ की मांगेंगे।
उन्होंने कहा कि स्पेशल ट्रेन 1 से 31 मार्च तक चलेंगी। 7 मार्च से 12 मार्च तक इनमें अधिकांश ट्रेनें चलाई जाएंगी। उत्तर रेलवे के अलावा अन्य जोन से चलने वाली कुल 36 ट्रेनों में 60 प्रतिशत ट्रेन पूर्व दिशा के लिए चलाई जाएंगी। इनमें ज्यादातर ट्रेनें नई दिल्ली व आनंद विहार से चलेंगी। भीड़ प्रबंधन के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। सीसीटीवी, महिला आरपीएफ, महिला टीटी भी तैनात रहेंगी। पीने के पानी की व्यवस्था भी बेहतर रहेगी। नई दिल्ली प्लेटफार्म नंबर 16 से पूर्व दिशा की अधिकांश ट्रेनें चलेंगी।